Jawan की अब 600 करोड़ पर नजर, गिरते कलेक्शन के बीच मुश्किल होगा सफर

Jawan की अब 600 करोड़ पर नजर, गिरते कलेक्शन के बीच मुश्किल होगा सफर

सुपरस्टार शाहरुख खान की जवान का जादू सिनेमाघरों में अभी भी कायम हैं. फिल्म की रिलीज का आज 21वां दिन हैं. लेकिन इतने दिनों में इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. जवान अब पहली फिल्म बन गई है जिसने सबसे पहले 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. वहीं इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 1000 करोड़ का शानदार कलेक्शन पार कर लिया है. जवान के तूफान के आगे अच्छी-अच्छी फिल्में अपने घुटने टेकती हुई नजर आ रही हैं.

हालांकि जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं जवान के कारोबार में अब गिरावट देखने को मिल रही है. अब शाहरुख और नयनतारा की फिल्म सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है. इसी बीच हर किसी की नजरें फिल्म के 20वें दिन के आंकड़ों पर टिकी हैं. शाहरुख की पठान की बात करें तो वो लगभग दो महीनों तक सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए थीं. हालांकि जवान के लिए ऐसा करना मुश्किल लग रहा है.

गिरता जा रहा है जवान का कारोबार

75 करोड़ की शानदार ओपनिंग करने के बाद अब जवान की कमाई में दिन पर दिन गिरावट देखी जा रही है. बीते दिन यानी रिलीज के 19वें दिन जवान ने 5.30 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं बात करें 20वें दिन की तो शाहरुख की फिल्म ने मंगलवार को 5.10 करोड़ का कारोबार किया है. जिसके बाद अब भारत में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 573.75 कोरड़ रुपये हो गया है. ऐसे अब मेकर्स और सितारों की नजर 600 करोड़ के कल्ब पर टिकी हैं.

हालांकि गिरती कमाई को देखते हुए जवान का 600 करोड़ का सफर आसान नजर नहीं आ रही है. अगर फिल्म दो हफ्ते और टिक गई तो ये आंकड़ा पार हो सकता है. वहीं कल यानी 28 सिंतबर को दो और फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ना बेहद आम होगा. 28 सितंबर पर थिएटर्स में फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर रिलीज होने जा रही हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *